Bigg Boss 13: बिग बॉस के ज्यादातर सीजन्स की तरह BB 13 में भी एक नया और अनजान चेहरा देखने को मिला. इस अनजान शख्सियत का नाम है आसिम रियाज. जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले आसिम को शो की शुरुआत में लोगों ने एक कमजोर खिलाड़ी के तौर पर देखा. लेकिन देखते ही देखते आसिम ने अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और दमदार गेम प्ले से लोगों को ये मानने पर मजबूर कर दिया कि वो सीजन 13 जीतने के सबसे ज्यादा हकदार हैं.
सिद्धार्थ से ज्यादा दमदार हैं आसिम, ये 10 वजहें जिता सकती हैं Bigg Boss 13